The counting of votes for the Bihar assembly elections continues from 8 am. The initial trends seem to be a close fight between the NDA and the Grand Alliance. However, soon the picture will be clear on all seats and it will be decided on whose head the victory will be decorated. But before that, instructions have also started coming about the workers and candidates of the top leaders of the party. Just before the counting of votes, Tejashwi Yadav has given clear instructions to his leaders not to say anything against Prime Minister Narendra Modi.
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझानों में NDA और महागठंधन में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि कुछ ही देर में सभी सीटों पर तस्वीर साफ हो जाएगी और ये तय हो जाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा। लेकिन उससे पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं की कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को लेकर निर्देश भी आने शुरू हो गए हैं। मतगणना से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को साफ निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ भी अल-बल मत बोलें।
#BiharElectionResults2020 #BiharElectionResultWithOneindia